
मस्जिद में आठ साल की बच्ची के साथ इमाम ने की अश्लील हरकत
बरेली। नवाबगंज इलाके में मस्जिद में नियाज को गई आठ साल की बच्ची के साथ इमाम ने अश्लील हरकतें की। आरोप हैं कि इमाम ने बच्ची को दबोच भी लिया। बच्ची ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजन इमाम की शिकायत करने थाने पहुंचे लेकिन इमाम मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने रामपुर जिले से इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी इमाम से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें
नवाबगंज के दयालपुर कस्बे में एक मस्जिद है। जिसमे इलाके की ही आठ साल की बच्ची अरबी भाषा पढ़ने जाती थी। मस्जिद में रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगला गणेश निवासी मुनीर अहमद इमाम है। शुक्रवार शाम पांच बजे मासूम छात्रा चौपला वाली मस्जिद में नियाज कराने के लिए पहुंची। छात्रा को अकेला देखकर इमाम मुनीर अहमद ने छेड़छाड़ की। मौका देखकर छात्रा को दबाेच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद मासूम को डरा-धमकाकर घर भेज दिया।
ये भी पढ़ें
दो दिन तक बच्ची खमोश और गुमशुम रही जब उसके घर वालों ने इसका कारण पूछा तो बच्ची ने इमाम की सारी हरकत बता दी जिसके बाद बच्ची के पिता ने इमाम के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी इमाम को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
29 Jul 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
