
बरेली में युवक को कार से रौंदा, हॉकी से तोड़ा पैर(फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने पहले कंपनी में जाकर उसे धमकाया और फिर दो दिन बाद रास्ते में घेरकर कार से टक्कर मारी और हॉकी से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर उसने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह के साथ हुई, जो इज्जतनगर स्थित मारुति ट्रू वैल्यू कंपनी में कर्मचारी हैं। एफआईआर के मुताबिक, 28 मई को रोड नंबर चार, सुभाषनगर निवासी प्रदीप कुमार उर्फ रावण कंपनी में पहुंचा और शिवेंद्र को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इस घटना को लेकर शिवेंद्र पहले ही तनाव में था।
30 मई की रात, जब शिवेंद्र अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे और रास्ते में किशोर कारागार के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए प्रदीप उर्फ रावण अपने चार साथियों के साथ मौजूद था। इन लोगों ने अचानक कार से शिवेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने हॉकी से उनके पैर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया।
वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब हमलावरों को ललकारा, तो पांचों आरोपी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल शिवेंद्र को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्होंने इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
Published on:
07 Jun 2025 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
