
फास्ट फूड का ठेला हटाने को लेकर करते है परेशान
किला थाना क्षेत्र के जगाती मोहल्ला के रहने वाले रामकुमार देवल ने बताया कि बटलर प्लाजा गेट के पास वह पिछले चार सालों से फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। मार्केट के व्यापारी लगातार उन्हें ठेला आगे बढ़ाने को लेकर टार्चर करते रहते है। सोमवार को भी व्यापारियों ने उन्हें परेशान किया। विरोध पर कुछ आरोपियों ने उनका ठेला पलट दिया और सामान सड़क पर फेंक दिया। यह देख खासी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया। भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया जा सका। रामकुमार देवल ने देर शाम तक तहरीर नहीं दी थी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच कराई जाएगी।
भीड़ जुटी तो लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
दबंगों के ठेला लौटने और गुंडई देखने वालों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
Published on:
28 Aug 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
