बरेली

बटलर प्लाजा के सामने दबंगों की गुंडई ठेला लौटा, सामान सड़क पर फेंका, हंगामा

बरेली। बटलर प्लाजा के सामने दबंगों ने एक युवक के फास्ट फूड का ठेला लौट दिया। सामान सड़क पर फेंक दिया। विरोध पर धक्का मुक्की की। इस दौरान हंगामा हो गया। भीड़ जुटने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया। देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी।

less than 1 minute read
Aug 28, 2023

फास्ट फूड का ठेला हटाने को लेकर करते है परेशान

किला थाना क्षेत्र के जगाती मोहल्ला के रहने वाले रामकुमार देवल ने बताया कि बटलर प्लाजा गेट के पास वह पिछले चार सालों से फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। मार्केट के व्यापारी लगातार उन्हें ठेला आगे बढ़ाने को लेकर टार्चर करते रहते है। सोमवार को भी व्यापारियों ने उन्हें परेशान किया। विरोध पर कुछ आरोपियों ने उनका ठेला पलट दिया और सामान सड़क पर फेंक दिया। यह देख खासी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया। भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया जा सका। रामकुमार देवल ने देर शाम तक तहरीर नहीं दी थी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच कराई जाएगी।

भीड़ जुटी तो लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया

दबंगों के ठेला लौटने और गुंडई देखने वालों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Published on:
28 Aug 2023 06:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर