
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के सौ फुटा रोड पर दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमलावर एक कार से आए थे, जिस पर "विश्व हिंदू परिषद" (विहिप) लिखा हुआ था। आरोप है कि इन युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर रोड नंबर पांच निवासी बुद्धप्रिय गौतम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 23 अप्रैल को किसी कार्य से बाहर गए थे और लौटते समय जब वह सौ फुटा रोड पर पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की कार आकर उनके सामने रुकी। कार के अगली शीशे पर 'विश्व हिंदू परिषद' लिखा हुआ था। कार से चार युवक उतरे, जिनमें देवरनियां के उदरा ठिरिया निवासी जितेंद्र, फतेहगंज पश्चिमी निवासी रूपकिशोर, आकाश गंगवार और शिवा शामिल थे।
पीड़ित के अनुसार उतरते ही चारों युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया। लात-घूंसे और डंडों से जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से फरार हो गए। इस दौरान स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी ये लोग उनके पिता पर हमला कर चुके हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इन दबंगों की गतिविधियों से उनका परिवार डरा और सहमा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस हरकत में आई। बुद्धप्रिय गौतम की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
13 May 2025 05:38 pm
Published on:
13 May 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
