बरेली

धारा 370 के विरोध में दर्ज मुकदमे में छात्रसंघ महामंत्री समेत तीन को जमानत, सपा एमएलसी के प्रत्याशी रहे तीन नेताओं के होंगे वारंट

बरेली। धारा 370 के विरोध में हुए हंगामा और बवाल के मामले में बरेली कॉलेज छात्रसंघ महामंत्री ह्रदेश यादव समेत तीन आरोपी नेताओं ने अपनी जमानत करवा ली है। एमएलसी प्रत्याशी रहे शिव प्रताप सिंह समेत तीन नेता कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। सात जुलाई तक उन्होंने जमानत नहीं कराई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो जाएगा।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023

सितंबर 2019 में बारादरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

धारा 370 को लेकर भाजपा और आरएसएस के द्वारा एक संगोष्ठी का कार्यक्रम किया जा रहा था। सपा नेता और बरेली कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री हृदेश यादव उनके साथ मुकेश यादव, मधुनेश यादव, समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी रहे शिव प्रताप सिंह, सपा नेता और एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार वैभव गंगवार, मोहित भारद्वाज ने संगोष्ठी का कार्यक्रम रोक दिया। इसको लेकर वहां खासा हंगामा हुआ। बवाल बढ़ने पर पुलिस बुलाई गई। बरेली कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय शर्मा की ओर से थाना बारादरी में बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, लोकरक्षक से अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।


शिवप्रताप, वैभव और मोहित प पर लटकी कार्रवाई की तलवार

सोमवार को एसीजेएम प्रथम कोर्ट में हाजिर होकर बरेली कॉलेज छात्र संघ के महामंत्री ह्रदेश यादव उनके साथ मुकेश और मधुनेस ने अपनी जमानत अर्जी दाखिल की। जिस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। लेकिन छात्र नेता वैभव गंगवार, शिव प्रताप सिंह और मोहित भारद्वाज कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने अगली सुनवाई सात जुलाई को नियत की है। सात जुलाई तक जमानत न कराने पर सभी सपा के छात्र नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाएंगे।

Published on:
19 Jun 2023 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर