बरेली

यूपी के इस जिले में महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर हत्या, पति पर शक, हुआ घर से फरार, जाने मामला

इज्जतनगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की लहूलुहान लाश कमरे में पड़ी मिली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय दीपा के रूप में हुई, जो नगर निगम में सफाईकर्मी थी। दीपा का गला धारदार ब्लेड से रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पति राजीव नहीं मिला, जिससे संदेह की सुई उसी पर टिक गई है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
Photo- Patrika Network

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की लहूलुहान लाश कमरे में पड़ी मिली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय दीपा के रूप में हुई, जो नगर निगम में सफाईकर्मी थी। दीपा का गला धारदार ब्लेड से रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पति राजीव नहीं मिला, जिससे संदेह की सुई उसी पर टिक गई है।

जानकारी मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए।

सीओ पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, दीपा और उसका पति राजीव 11 जुलाई को ही सिद्धार्थनगर में एक मकान किराए पर लेकर रहने आए थे। मकान मालिक को भी दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस को मौके से एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिस पर खून के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि उसी ब्लेड से करीब ढाई इंच तक गला काटकर हत्या की गई।

फिलहाल पुलिस पति राजीव की तलाश में दबिश दे रही है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर