4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में एसएसपी ने सेटेलाइट, नकटिया, रामगंगा समेत 20 दरोगा और चौकी इंचार्ज बदले, एक चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की मंशा से एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार देर शाम पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस कार्रवाई में कुल 20 दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें शहर और देहात की कई प्रमुख चौकियों के इंचार्ज शामिल हैं, वहीं एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की मंशा से एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार देर शाम पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस कार्रवाई में कुल 20 दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें शहर और देहात की कई प्रमुख चौकियों के इंचार्ज शामिल हैं, वहीं एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जारी तबादला सूची के मुताबिक, रोहित तोमर को थाना कैंट से हटाकर नकटिया चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनीष भारद्वाज को इज्जतनगर थाने से स्थानांतरित कर रोहिलखंड चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर को अब सेटेलाइट चौकी की कमान सौंपी गई है, जबकि गौरव कुमार अत्री को सेटेलाइट से हटाकर चौकी स्टेशन रोड भेजा गया है। यहां तैनात विक्रांत आर्य को लाइनहाजिर किया गया है।

इसी तरह, होराम सिंह को सुभाष नगर से हटाकर रामगंगा चौकी भेजा गया है। पवन कुमार को रिसाला चौकी से हटाकर थाना कैंट भेजा गया है और कोमल कुंडू को कैंट से रिसाला चौकी भेजा गया है। सरदार नगर चौकी में तैनात विकास यादव को अहलादपुर चौकी भेजा गया है, जबकि वहां के प्रभारी संजय सिंह को अब इज्जतनगर थाना भेजा गया है। सरदार नगर चौकी की जिम्मेदारी अब धर्मेंद्र सिंह को दी गई है, जो पहले जिला अस्पताल चौकी में थे। वहीं, रुचि सोलंकी को कोतवाली से हटाकर जिला अस्पताल चौकी की कमान सौंपी गई है।

थाना आंवला में तैनात पूजा गोस्वामी को नवाबपुर चौकी भेजा गया है, और लक्ष्मी नारायण सिंह को फतेहगंज पूर्वी से चौकी कस्बा फतेहगंज पूर्वी में भेजा गया है। प्रेमनगर थाने में तैनात वीरेश भारद्वाज को चौकी सद्भावना बानखाना भेजा गया है। अलीगंज थाना में तैनात प्रियंका को कोतवाली भेजा गया है।

आईसीसीसी और यातायात हेल्पलाइन के शिफ्ट प्रभारी पिंटू कुमार को अब फरीदपुर थाना भेजा गया है, जबकि धर्मवीर सिंह को आईसीसीसी से हटाकर बहेड़ी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। बहेड़ी से हटाकर मयंक को आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन में तैनात किया गया है। वहीं, फरीदपुर थाने में तैनात शालू पंवार को भी आईसीसीसी भेजा गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग