15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकम टैक्स रेड : ठेकेदार रमेश के साथ शहर के नामचीन बिल्डर हिरासत में, घंटों पूछताछ, सैकड़ों करोड़ की हेराफेरी

बरेली। आईएएस, आईपीएस और कद्दावर नेताओं का मजबूत कनेक्शन भी ठेकेदार रमेश गंगवार को बचा नहीं पाया। उनके आफिस और घर पर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की टीमों ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही टयूलिप ग्रांड के फ्लैट में बोरों में मिले रजिस्ट्री और एग्रीमेंट के दस्तावेजों ने जांच का रुख शहर के बड़े बदनाम बिल्डरों की ओर मोड़ दिया है। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर और फिर शाम को इनकम टैक्स की टीमें बिल्डर हरप्रीत सिंह रिंकू से पूछताछ कर रहीं हैं। मोबाइल जब्त कर उनके बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

3 min read
Google source verification
income_tax_1.jpg

प्रापर्टी डीलर सुनील सिंह के यहां से करोड़ों का कैश, जेवर बरामद, खातों में करोड़ों का लेनदेन

बीडीए आफिस के पास प्रियदर्शिनी नगर के रहने वाले शहर के बड़े प्रापर्टी डीलर सुनील सिंह के घर पर बुधवार को ही इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई थी। उनके घर से करोड़ों का कैश, जवैलरी और ठेकेदार रमेश गंगवार व भानू गंगवार से लेनदेन के सबूत मिले हैं। इसके अलावा रमेश गंगवार के घर से भी मोटी रकम मिली है। शुक्रवार को सुनील सिंह और भानू गंगवार के घरों से जांच पड़ताल कर इनकम टैक्स की टीमें चली गईं। लेकिन टयूलिप ग्रांड स्थित फ्लैट, अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सामने सत्य साईं बिल्डर रमेश गंगवार के आफिस को कैंप बनाकर जांच पड़ताल जारी रही। माडल टाउन के रहने वाले बिल्डर हरप्रीत रिंकू को पहले टीम ने जांच के लिए टयूलिप ग्रांड बुलाया। बाद में उनके स्टेडियम रोड स्थित आफिस में भी घंटों पूछताछ की गई है। टयूलिप ग्रांड के फ्लैट में सबसे ज्यादा दस्तावेज हरप्रीत सिंह रिंकू, गुरप्रीत सिंह बाॅबी, एलायंस बिल्डर के मिले हैं। इनकम टैक्स की टीम ने सभी बिल्डरों की सूची तैयार की है।

बिल्डरों तक ऐसे पहुंची इनकम टैक्स की टीम, विवेक भारती से कई घंटे पूछताछ

ठेकेदार रमेश गंगवार और उनके पार्टनर व एकाउंटेंट भानू गंगवार के घरों पर इनकम टैक्स की टीम जांच पड़ताल कर रही थी। रमेश, भानू और प्रापर्टी डीलर सुनील सिंह के लेनदेन के कुछ दस्तावेज टीम को मिले हैं। इसके बाद टीम सुनील सिंह के घर पहुंची। सुनील सिंह के घर और बैंक खाते से विवेक भारती का कनेक्शन निकला। गुरुवार को टीम विवेक भारती के स्टेडियम रोड स्थित रेजिडेंसी गार्डन वाले घर पहुंची। विवेक भारती से उनके आफिस में पूछताछ की गई। उनका मोबाइल कब्जे में लिया गया। विवेक भारती को बैंक ले जाया गया। उनके खाते चेक किए गए। उनके बैंक खातों में भी करोड़ों का लेनदेन सामने आया है। उनकी जांच पड़ताल चल रही है। किन स्रोतों से करोड़ों की टैक्स चोरी की रकम आई है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक विवेक भारती के जरिए टीम हरप्रीत सिंह रिंकू तक पहुंची। इसके बाद गुरुप्रीत और एलायंस बिल्डर्स की भी सूची तैयार की गई है। दस्तावेजों में कई प्रापर्टी में एलायंस बिल्डर की पार्टनरशिप सामने आई है। इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने हरप्रीत रिंकू से सहयोग करने और प्रापर्टी बैंक खातों के बारे में सही जानकारी देने के लिए कहा है। टयूलिप ग्रांड के आफिस में बिल्डरों का बीस साल तक का कच्चा चिट्ठा इनकम टैक्स की टीम के हाथ लगा है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सैकड़ों करोड़ के दस्तावेज उनके हाथ लगेंगे।

इनकम टैक्स कमिश्नर ने ली जानकारी, रिपोर्ट तैयार

ठेकेदार रमेश गंगवार, भानू और सुनील सिंह की जांच रिपोर्ट तैयार हो गई है। प्राथमिक रिपोर्ट में लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज की इनकम टैक्स की टीमों के अफसरों ने अपने दस्तखत किए हैं। इसके अलावा बरेली जोन के इनकम टैक्स कमिश्नर भी रमेश गंगवार के शुक्रवार दोपहर को रमेश गंगवार के आफिस पहुंचे। उन्होंने टीमों से बातचीत कर जायजा लिया। इसके बाद इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है। इनकम टैक्स की टीमों ने रमेश गंगवार का आफिस छोड़ दिया है। शुक्रवार शाम को जांच करने वाली टीमों ने शहर के बिल्डरों पर अपना फोकस किया है। इसी क्रम में माडल टाउन में हरप्रीत सिंह रिंकू से पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स के रेडार पर शहर के कई और बिल्डर भी हैं। उनके नाम की सूची तैयार की गई है, लेकिन वह मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं। कुछ बिल्डरों ने तो बरेली छोड़ दिया है। अपने घरों से कैश और ज्वैलरी रिश्तेदारों के घरों पर शिफ्ट कर दी है। इनकम टैक्स की टीम ने अब शहर के एक होटल को अपना ठिकाना बनाया है। होटल के जरिए आगे की जांच पड़ताल संचालित की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग