3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति कर समाधान कैंप में करदाताओं की बढ़ रही भागीदारी, 52 भवन मालिकों ने जमा किए 2.61 लाख

नगर निगम की ओर से चल रहे संपत्ति कर समाधान शिविरों को करदाताओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुधवार को जोन-2 के मढ़ीनाथ क्षेत्र में आयोजित कैंप में 52 भवन स्वामियों ने अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करते हुए कुल 2.61 लाख रुपये जमा किए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नगर निगम की ओर से चल रहे संपत्ति कर समाधान शिविरों को करदाताओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुधवार को जोन-2 के मढ़ीनाथ क्षेत्र में आयोजित कैंप में 52 भवन स्वामियों ने अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करते हुए कुल 2.61 लाख रुपये जमा किए।

शिविर में नगर निगम की टीम ने करदाताओं को संपत्ति कर से जुड़ी योजनाओं और छूटों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें मौके पर ही लंबित कर भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इधर, जोन-3 में चल रहे समाधान शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की, जिनमें कई प्रकरणों में अनावश्यक देरी पाए जाने पर संबंधित कर अधीक्षक से जवाब तलब किया गया। वहीं, एक लिपिक को काम में लापरवाही बरतने पर मौखिक चेतावनी दी गई।

द्विवेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य जोनों में भी इसी तरह के समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक करदाता बकाया जमा कर सकें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समय पर अपना संपत्ति कर जमा करें और जुर्माने से बचें।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग