
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संजयनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, गुलशन आनंद, अनिल शर्मा समेत तमाम भाजपा के नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस की जिला और महानगर कमेटी ने गांधी पार्क में ध्वजारोहण किया और आजादी का जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन, जिलाध्यक्ष रामदेव पांडे, महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम, नीतू शर्मा,नवाब मुजाहिद समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम औरत सेवा समिति ने सुभाषनगर पुलिया पर सफाई अभियान चलाया। संस्था की अध्यक्ष समयुन खान के नेतृत्व में लोग सुभाषनगर पुलिया पहुंचे और वहां पर सफाई अभियान चलाया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बरेली में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में एडीजी प्रेमप्रकाश, आईजी डीके ठाकुर, एसएसपी मुनिराज समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जश्ने आजादी पर तीन तलाक पीड़िताओं ने जश्न मनाया। मेरा हक फाउंडेशन के बैनर तले तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह जैसे उत्पीड़न का शिकार महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस पर हाथों में तिरंगा लेकर तलाक और हलाला से आजादी मांगी। राष्ट्रगान से लेकर हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने तिरंगा फहराया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रमोद बिष्ट, भारती चौहान समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

बरेली कॉलेज में फहराया गया तिरंगा