6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMA Bareilly की लम्बी छलांग, पूरे देश में प्रथम, प्रदेश स्तर पर 11 अवॉर्ड

बरेली आईएमए के सामाजिक कार्य- पुलवामा शहीदों के परिवारजनों को 42 लाख रुपए की आर्थिक मदद, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराना, व चेरिटेबल क्लीनिक

2 min read
Google source verification
IMA bareilly

IMA bareilly

बरेली। पिछले वर्ष 2018-19 के कार्यकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली को देश एवं प्रदेश स्तर पर कई सम्मान मिले हैं। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में सम्पन्न हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में आइएमए बरेली को वर्ष 2018-19 में अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, सेक्रेटरी डॉ. विनोद पागरानी, कोषाध्यक्ष डॉ. हिमांशु अग्रवाल, चेयरमैन कम्युनिटी सर्विस डॉ. राजीव अग्रवाल के कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए पूरे देश का प्रथम पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें

Weather Alert कोहरे की चादर में लिपटा ताजमहल का शहर आगरा, जानिए आगे पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वीडियो

ये हैं श्रेष्ठ कार्य

बरेली आईएमए के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यों में पुलवामा शहीदों के परिवारजनों को 42 लाख रुपए की आर्थिक मदद, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराना, समय-समय पर उनका मेडिकल चेकअप कराना व चेरिटेबल क्लीनिक हैं। मौजूदा सचिव डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के अलावा प्रदेश स्तर पर भी हाल ही मेरठ में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश आईएमए की प्रदेश स्तर की बैठक में डॉक्टर विनोद पागरानी को वर्ष 2018-19 के कार्यकाल के दौरान बरेली आई एम ए के सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में बेस्ट सेक्रेटरी का द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें

धोखे से युवक करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने खोली पोल

सर्वश्रेष्ठ सम्पादक

इसी बैठक में डॉ. सत्येंद्र सिंह को बरेली आईएमए में वर्ष 2018-19 में अध्यक्ष पद के साथ साथ आईएमए बरेली की पत्रिका 'आईएमए बुलेटिन' के सम्पादक के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सर्वश्रेष्ठ सम्पादक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. मनोज अग्रवाल (चेस्ट फिजिशियन) व डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी को प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

11 अवॉर्ड

इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-2019 के उत्कृष्ट कार्यकाल में विभिन्न कार्यो के लिए 4 गोल्ड मेडल व 3 सिल्वर मेडल मिले। कुल मिलाकर प्रदेश स्तर पर बरेली को 11 अवार्ड मिले। प्रेस वार्ता में मौजूदा अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल, सचिव डॉ. राजीव गोयल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह,पूर्व सचिव डॉ. विनोद पागरानी, डॉ हिमांशु अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. मनोज हिरानी, डॉ. मनोज अग्रवाल ऑर्थो, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. जीडी कटियार उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग