बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है।
बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है। परिवार वालों को इस बात का पता तब चला, जब कई दिनों से बेटी गुमसुम रह रही थी। काफी समझा बुझाकर उससे पूछा गया तो उसने अपनी आपबीती बताई।
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती
परिजनों के पूछने पर छात्रा ने बताया कि 10 महीने पहले आरोपित साहिल गुप्ता से इंस्टाग्राम के जरिये जान-पहचान हुई। साहिल बीटीसी चौथे वर्ष का छात्र है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती के दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो ले ली। और धमकी दी की अगर किसी से बताया तो फोटो वायरल कर दूंगा।
मेरा बाप नेता है कुछ नहीं कर सकते
आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरे पिता नेता हैं। आरोपी युवक ने छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और धमकाकर मिलने के लिए सिंधुनगर बुलाया। फिर वहां से वह छात्रा को विश्वविद्यालय की तरफ एक कमरे में ले गया।
वहां ले जाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। फंसने पर शादी करने की बात कही। फिर मुकर गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।