बरेली

‘मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरा बाप नेता है’, Instagram के दोस्त ने 11 वीं की छात्रा को बनाया शिकार

बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023

बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है। परिवार वालों को इस बात का पता तब चला, जब कई दिनों से बेटी गुमसुम रह रही थी। काफी समझा बुझाकर उससे पूछा गया तो उसने अपनी आपबीती बताई।

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती
परिजनों के पूछने पर छात्रा ने बताया कि 10 महीने पहले आरोपित साहिल गुप्ता से इंस्टाग्राम के जरिये जान-पहचान हुई। साहिल बीटीसी चौथे वर्ष का छात्र है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती के दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो ले ली। और धमकी दी की अगर किसी से बताया तो फोटो वायरल कर दूंगा।

मेरा बाप नेता है कुछ नहीं कर सकते
आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरे पिता नेता हैं। आरोपी युवक ने छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और धमकाकर मिलने के लिए सिंधुनगर बुलाया। फिर वहां से वह छात्रा को विश्वविद्यालय की तरफ एक कमरे में ले गया।

वहां ले जाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। फंसने पर शादी करने की बात कही। फिर मुकर गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
29 Oct 2023 09:22 pm
Also Read
View All
दिल्ली-लखनऊ के बीच बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, इंडिया फ़ूड एक्सपो में निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर खुला

कब तक दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी बेटियां… दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या, न्याय को दर-दर भटक रहा भाई

दि डेन कैफे बर्थडे पार्टी कांड: फरार ऋषभ ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर, कचहरी रोड पर रीलबाजी का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र हज कमेटी में हिंदू सीईओ की नियुक्ति पर बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा एतराज, जानें क्या बोले…

28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की एलटी ग्रेड परीक्षा शुरू, 21 केंद्रों पर दो दिन सहायक अध्यापकों की अग्निपरीक्षा, प्रशासन अलर्ट

अगली खबर