29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस अंशिका वर्मा को ‘वुमेन ऑइकन अवार्ड’, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किया कॉफी टेबल बुक का विमोचन

एसपी साउथ आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा को नई दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) द्वारा आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में 'पथप्रदर्शक महिला प्रतीक (युवा)' सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अंशिका वर्मा ने पुलिसिंग की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया।

2 min read
Google source verification

बरेली। एसपी साउथ आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा को नई दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) द्वारा आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में 'पथप्रदर्शक महिला प्रतीक (युवा)' सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अंशिका वर्मा ने पुलिसिंग की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंशिका वर्मा के उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित "कॉफी टेबल बुक" का विमोचन किया। यह सम्मान उन्हें ब्रिक्स सीसीआई द्वारा प्रदान किया गया, जो ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और इंडोनेशिया सहित कई देशों का प्रतिनिधित्व करता है।

पुलिसिंग में प्रभावशाली भूमिका

आईपीएस अंशिका वर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान नैतिक पुलिसिंग, सोशल मीडिया जागरूकता और वित्तीय धोखाधड़ी की जांच जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रभावशाली पहल की हैं। उनके प्रयासों से अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिली है।

करियर और उपलब्धियां

2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा मूल रूप से प्रयागराज की निवासी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहली जिम्मेदारी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के रूप में मिली थी। इसके बाद वह गोरखपुर में एएसपी के पद पर तैनात रहीं। वहां 10 महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें बरेली में एसपी साउथ का पदभार सौंपा गया।

वैश्विक मंच पर किया गया सम्मान

नई दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह में ब्रिक्स सीसीआई ने विभिन्न देशों की प्रभावशाली महिलाओं को 'वुमेन चेंजमेकर्स' के रूप में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के वैश्विक योगदान को सराहा गया और उन्हें अपने प्रेरणादायक कार्यों को साझा करने का मंच प्रदान किया गया। दुनियाभर की महिलाओं ने अपनी संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया, जिससे यह साबित हुआ कि महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग