
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 50 लाख से अधिक की 45 परियोजनाओं की समीक्षा कर तेजी लाने के दिए निर्देश
पीलीभीत में भी एक हाइटेक आईटीआई को विकसित किया जाएगा। उसके भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बरेली मंडल में 50 लाख से अधिक की 42 परियोजनाओं की समीक्षा की। इनमें 37 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए योगी सरकार ने धन आवंटित कर दिया है। 21 परियोजनाएं इसी महीने शुरू हो गई हैं। सात परियोजनाओं के लिए लेआउट डिजाइन तैयार कर अनुमोदन के लिए भेजा गया है। तीन परियोजनाओं में जमीन की तलाश की जा रही है। जबकि चार परियोजनाओं को स्थानीय प्रशासन ने सरेंडर कर दिया है।
100 फुटा रोड पर बनेगा एक्यूवेशन सेंटर, गोमती उद्गम स्थल पर सेतु का होगा निर्माण
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिला उद्यान कार्यालय के पास 100 फुटा रोड पर एक्यूवेशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। अगले माह इसका उद्घाटन होगा। इसके अलावा सीबीगंज में ड्रग वेयरहाउस का भी निर्माण कराया जाएगा। आईटीआई के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मझगवां विकासखंड में मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण भी कराया जा रहा है। पीलीभीत के कबीरगंज हजारा मार्ग से राम जानकी मंदिर आजाद नगर सुतिया नाले पर आरसीसी पुल का कार्य कराया जाएगा। शास्त्रीनगर डिब्बा सुतिया नाले पर आरसीसी पुल का काम कराया जाएगा। इसके अलावा गोमती उद्गम स्थल पर 3/6 स्पान आरसीसी पुल और रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नवादा कटैया के मध्य पहली नदी पर बॉक्स कल्वर्ट रोड तैयार किया जाएगा। लालपुर में मिलक के किनारे अप्सरा नदी पर लोहे के जर्जर पुल के स्थान पर 3/12 मीटर स्थान का छोटा पुल और सड़क मनाई जाएगी। पीलीभीत में भी ड्रग वेयरहाउस मनाया जाएगा। शाहजहांपुर में सराय चुंगी चौकी पुलिस के पास बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र का निर्माण, फतेहगंज चुंगी चौकी पर पार्किंग, बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।
पर्यटन विकसित कर स्थानीय स्तर पर सृजित होंगे रोजगार के अवसर
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बदायूं के दातागंज में नारी शक्ति देवी का पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा दातागंज के ही पौराणिक स्थल बाबा कालसेर मंदिर का भी विकास कार्य कराया जा रहा है। वहां सौंदर्यीकरण होगा। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। शाहजहांपुर में पुवायां क्षेत्र के पौराणिक नागतारा मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। खुटार के जसवंतपुर में स्थित शहीद करतार सिंह सराभा के पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। मदनापुर के प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसे विकसित किया जाएगा।
Published on:
21 Jun 2023 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
