बरेली

PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य का हो गया निधन? जानें पूरी सच्चाई

PCS Jyoti Maurya: PCS ज्योति मौर्य की निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। एक तरफ डेड बॉडी की फोटो है। दूसरी तरफ ज्योति मौर्य की फोटो है, जिस पर माला पहनाया गया है।

2 min read
Jul 25, 2023

PCS Jyoti Maurya: PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच का विवाद सार्वजनिक मंच पर है। ज्योति मौर्य और उसके ब्वॉयफ्रेंड मनीष दूबे का वाट्सएप चैट आलोक मौर्य ने वायरल कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग ज्योति मौर्य को खूब खरी खोटी सुना रहे थे। अब फोटो सोशल मी‌डिया पर खूब वायरल हो रही है।


ज्योति को लेकर क्या हो रहा वायरल?
PCS अधिकारी के साथ अफेयर चलाकर चर्चा में आए मनीष दुबे को सस्पेंड का आदेश तक दिया जा चुका है। फेसबुक पर ज्योति के निधन से जुड़ी पोस्ट वायरल होने लगी। एक तरफ डेड बॉडी की फोटो है, जबकि दूसरी ओर ज्योति मौर्य की फोटो है, जिसे एडिट करके माला पहनाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि आलोक मौर्य के फंसाने के लिए ज्योति मौर्य मर गई। अभी-अभी ज्योति मौर्य का निधन हुआ। इसके जरिए यूजर्स ने दावा किया है कि ज्योति ने आलोक को मामले में फंसाने की कोशिश की है। यह पोस्ट फेसबुक पर कई लोगों ने शेयर की है।


क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
ज्योति मौर्य के निधन, आत्महत्या आदि को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह गलत हैं। ज्योति की न तो मौत हुई है और न ही उन्होंने आलोक को फंसाने के लिए आत्महत्या की है। फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा किए जा रहे ऐसे दावे पूरी तरह से झूठे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर तमाम लोग ज्योति और आलोक के बारे में कई झूठी व फेक न्यूज भी चला रहे हैं। वे कई तरह के थंबनेल बनाकर लगा दे रहे हैं, ताकि लोग उस वीडियो या फिर पोस्ट को पढ़ने व देखने के लिए क्लिक करे। इसी तरह ज्योति के निधन को लेकर भी चलाया जा रहा है, जोकि पूरी तरह से फेक है। पिछले दिनों ज्योति ने उनके बारे में फेक न्यूज चलाने वालों को चेतावनी भी दी थी। साथ ही, यह भी साफ किया था कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी।

Published on:
25 Jul 2023 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर