
इज्जतनगर के लक्ष्मीपुर गौटिया का मामला
भमोरा थाना क्षेत्र के चकरपुर निवासी पूजा (25) की शादी छह साल पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी पप्पू के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि पूजा जन्माष्टमी पर अपने मायके जाने की जिद कर रही थी, जबकि उनके पति मना कर रहे थे। रोजाना की तरह पप्पू काम पर जाने के लिए घर से निकले। गुस्से में पूजा ने दुपट्टे से पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।
पंखे से शव लटका देख मची चीख-पुकार
परिजनों ने जब शव फंदे पर लटका देख तो परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। यहां से पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
07 Sept 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
