
फ्लाईओवर का निर्माण समय में करें पूरा
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक हुई। कमिश्नर ने कार्यदाई संस्था सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और मंटेना के ठेकेदार को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के निर्माण में मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए। निर्माण तय समय में पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर होगी।
कुतुबखाना पुल के आसपास रहने वाले लोगों को जारी किए जाएंगे पास
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि कार्यदाई संस्था और ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि आवागमन को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा। जिस पॉकेट में निर्माण कार्य चलेगा। उसके आसपास की सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीम बनाकर उसका सर्वे कर लें। शनिवार को एक टीम कुतुबखाना पुल का मौका मुआयना करेगी। जिस पॉकेट में जिस दिन निर्माण होगा। वहां की दुकाने उस दिन बंद रहेंगी। आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। वहां रहने वाले लोगों को पास जारी किए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण गुप्ता, मंटेना के ठेकेदार अमित चोपड़ा समेत अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
29 Sept 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
