
शटरिंग गिरने से हुई थी राहगीर की मौत
पिछले दिनों कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के दौरान ऊपर से शटरिंग गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। बड़ी लापरवाही सामने आने पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। एडीएम सिटी की अध्यक्षता में बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के एसीईओ, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, सीओ को जांच सौंपी गई। जानकारों ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की।
जांच रिपोर्ट पर कमिश्नर लेंगी अंतिम फैसला
पीड़ित पक्ष से लेकर दुकानदार और निर्माणाधीन स्थल का मौका मुआयना करते हुए जांच रिपोर्ट बनाई। जांच कमेटी ने रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय को भेज दी है। जानकारों ने यह भी बताया कि जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टि में सेतु निगम के संबंधित एई, जेई और कार्यदायी एजेंसी के अधिकारी दोष सिद्ध हुए हैं। जांच रिपोर्ट पर अंतिम फैसला कमिश्नर को लेना है। जांच कमेटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय को भेज दी है।
Published on:
04 Oct 2023 09:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
