
प्रेमनगर में स्कार्पियो सवार दबंगों ने की सरेआम गुंडई
सलेक्शन प्वाइंट टावर के पास तमंचे से किया हमला
बरेली। लल्ला गद्दी के गुर्गों ने एक युवक पर सलेक्शन प्वाइंट टावर के पास जानलेवा हमला किया। परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। दो दिनों से दबंग उनका रास्ता घेर रहे हैं। मामले की शिकायत प्रेमनगर पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। आरोपियों का गाली गलौज, धमकी देते और रंगदारी मांगते हुए ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
सैलानी पर फायरिंग कर चुके हैं हमलावर
नैनीताल रोड कोतवाली अकब के रहने वाले शहबाज खान ने बताया कि आरोपी पुराने शहर गौटिया का रहने वाला सुब्हान और रहीम मलिक स्कॉर्पियो ब्लैक कलर यूपी 16 8477 से आए थे। उन्होंने रास्ता रोका जान से मारने की धमकी दी। आरोपी सैलानी में फायरिंग कर चुके हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर गोली मार देंगे। इसको लेकर शाहबाज खान का पूरा परिवार दहशत में है।
Published on:
05 May 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
