
लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अफसर पर हो कार्रवाई
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कुमार एडवोकेट और सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया कि महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उनके बुजुर्ग पिता के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को निरस्त किया जाए। अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाए। निहत्थे अधिवक्ताओं पर जिस पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी ने लाठी चार्ज करने का आदेश दिया उसपर जांच बैठाकर सस्पेंड व बर्खास्त करने की मांग की।
वकीलों की तीन सितंबर को होगी बैठक
घायल हुए अधिवक्ताओं को शासन प्रशासन से उचित उपचार व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। हापुड़ में महिला अधिवक्ता और उनके बुजुर्ग पिता पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्रता व मारपीट की घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश बार कौंसिल तीन सितंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर एक बैठक करेगी।
Published on:
30 Aug 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
