25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल किडनैपिंग केस : बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, 20 लाख की मांगी फिरौती, जाने मामला

दो दिन से लापता रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार और दोस्त हरीश कटियार के अपहरण मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने खुलासा कर दिया है। अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले लेखपाल के बेटे अनूप और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

3 min read
Google source verification

बरेली। दो दिन से लापता रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार और दोस्त हरीश कटियार के अपहरण मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने खुलासा कर दिया है। अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले लेखपाल के बेटे अनूप और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि रुपयों की तंगी के कारण लेखपाल के बेटे अनूप ने साजिश के तहत अपना और अपने दोस्त का अपहरण कराया था। उसने अपने साथियों से दोस्त हरीश कटियार की पत्नी के पास फोन कराकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं उसने खुद की पत्नी के पास भी फोन कराकर 5 लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी। बारादरी और भोजीपुरा पुलिस ने मिलकर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

दिन के समय लोहे के बड़े बक्शे में कर देते थे कैद

एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 17 जनवरी को बारादरी के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार ने हरदोई के थाना पाली के गांव पांडेपुर निवासी अपने दोस्त हरीश कटियार और खुद का अपने साथियों से अपहरण कराया था। अनूप कटियार ने अपने साथियों के साथ पहले से प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन दोस्त हरीश को इस बात की भनक नहीं लगी। इन लोगों हरीश को एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था। बदमाशों ने हरीश को पानी पिलाने के बजाय शराब पिलाई ताकि वह किसी को मदद के लिए न बुला सके। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने हरीश कटियार को सूनसान जगह एक कमरे में कैद कर रखा था। दिन के समय आरोपी उसे लोहे के बड़े बक्शे में बंद कर देते थे।

साथियों से द्वारा अनूप ने अपनी पत्नी और दोस्त की पत्नी से की थी फिरौती की मांग

अपहरण के मास्टरमाइंड लेखपाल का बेटा अनूप कटियार ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी अंकित से दोस्त हरीश की पत्नी ज्योति को फोन कराया और 15 लाख रुपये फिरौती की डिमांड की। जिसके बाद हरीश की पत्नी ने बांदा जिले में शनिवार को एफआईआर कराई थी। वहीं दूसरी तरफ अनूप ने अंकित से अपनी पत्नी किरन के पास फोन कराया और कहा कि आपके पिता का अपहरण कर लिया है। अगर जिंदा देखना चाहती हो तो पांच लाख रुपये का इंतेमाज कर लो। फोन कॉल आते ही अनूप की पत्नी को लगा कि दोनों लोगों का अपहरण हो गया है, पत्नी किरन ने सोमवार को बारादरी थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई।

आठ आरोपियों में एक महिला भी शामिल, तीन फरार

पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए अपहरण के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी बारादरी के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय अनूप कटियार पुत्र रिटायर्ड लेखपाल अमर सिंह, भोजीपुर के गांव मियांपुर निवासी 29 वर्षीय अंकित उर्फ विनीत कटियार पुत्र कृष्णपाल, भोजीपुरा के मियांपुर निवासी 23 वर्षीय शाहिद पुत्र शराफत शाह, देवरनिया के पीपरानानकर निवासी 25 वर्षीय वीरु उर्फ बीरपाल पुत्र ओमप्रकाश, नबावगंज के पंडरीसमीप बरोर निवासी 26 वर्षीय आकाश पुत्र नरेशपाल, भोजीपुरा के मियांपुर निवासी 45 वर्षीय उमाशंकर पुत्र ओमप्रकाश, भोजीपुरा के मियांपुर निवासी 24 वर्षीय उदित पुत्र राकेश और अंकित उर्फ विनीत कटियार की पत्नी लाली शामिल है। जो आरोपियों को खाना बनाकर खिला रही थी। इसके अलावा भोजीपुरा के मिंयापुर निवासी खेमेंद्र पुत्र उमाशंकर, कैंट के चनेटा निवासी ललित पुत्र शिवस्वरुप और भोजीपुरा के बिबयापुर निवासी रजत उर्फ उमेश पुत्र हरीश कुमार फरार हो गए।

सभी आरोपियों पर कई-कई मुकदमे दर्ज, ये सामान हुआ बरामद

पकड़े गए सभी आरोपियों पर शहर के अलग-अलग थाने में कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी अनूप कटियार पर तीन मुकदमें दर्ज हैं। अंकित उर्फ विनीत कटियार पर दो, शाहिद पर दो, वीरु उर्फ बीरपाल पर दो, आकाश पर दो, उमाशंकर पर दो, उदित पर दो और और अंकित की पत्नी लाली पर भी दो मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा इन आरोपियों के पास से एक टाटा जेस्ट कार, एक ईको कार, नौ मोबाइल फोन, तीन 315 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, एक बड़ा लोहे का बक्शा, घटनास्थल पर शराब, पान मसाला, गिलास, मफलर व अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

खुलासा करने वाली टीम में ये शामिल, मिलेगा 25 हजार का इनाम

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह, भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, दरोगा तेजपाल सिंह, संजय कुमार, रितेश कुमार व कांस्टेबल लकी कुमार, हिमांशु, अंकित कुमार, उमा और सलोनी शामिल हैं। वहीं बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे, इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद सिंह, दरोगा रोहित शर्मा, अखिलेश उपाध्याय, राहुल पुंण्डीर व हेड कांस्टेबल मो असलम, धर्मेन्द्र सिंह, विशाल यादव और कांस्टेबल पंकज कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे। इसके अलावा सर्विलांस के प्रभारी सतेंद्र मोतला और पूरी टीम मौजूद रही।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग