17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूशन न पढ़ने पर 100 छात्रों के बाल काटे, कॉलेज में हंगामा

छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कुछ शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ने के ऑफर को अस्वीकार कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Nov 12, 2016

  hair cut, students

hair cut, students

बरेली।
शहर के प्रेमनगर स्थित लाइंस रोहेला इंटर कॉलेज में ट्यूशन न पढ़ने पर 100 छात्रों के सार्वजनिक तौर पर बाल कटवा दिए गए। इसकी वजह से शनिवार को स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।


ट्यूशन न पढ़ने पर काटे बाल

जानकारी के मुताबिक, लाइंस रोहेला इंटर कॉलेज के इन छात्रों ने कुछ शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ने के ऑफर को अस्वीकार कर दिया था। जिससे खफा शिक्षकों ने 9वीं से 12वीं तक की क्लास के तकरीबन 100 बच्चों के बाल कटवा दिए। बच्चों का कहना है कि जो ट्यूशन नहीं पढ़ते थे उनके ही बाल काटे गए हैं। कई बच्चे इसकी वजह से सदमे में हैं।



प्रिंसिपल के ऑफिस में मौजूद लोग

अभिभावकों में फूटा गुस्सा

अभिभावकों का कहना है कि एक छात्र को तो बुखार आ गया है। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद नाराज अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और प्रिंसिपल अनुराधा सिंह का घेराव किया। प्रिंसिपल ने माना कि बाल काटे गए हैं, लेकिन ट्यूशन वाली बात गलत है। अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है।


पुलिस को नहीं मिला शिकायत

एसपी सिटी समीर सौरभ ने कहा कि थाना प्रेम नगर में सार्वजनिक रूप से बाल काटने का मामला सामने आया है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिली तो जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें

image