
फरीदपुर और किला के तस्कर गिरफ्तार
किला पुलिस, आबकारी और एफएसटी टीम की संयुक्त टीम ने तिलक इंटर कॉलेज के पास टयोटा ग्लैंजा कार की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह पेटी शराब बरामद की। मौके पर ही फरीदपुर के ग्राम गोपालपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र अनोखे लाल और किला के नवदिया निवासी रामवीर पुत्र मुरली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद दोनों के खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उनको कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ये शराब की बोतले पुलिस ने बरामद की
पुलिस ने 24 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की, 24 बोतल 8 पीएम व्हिस्की,6 बोतल ब्लैण्डर्स प्राइड व्हिस्की, छह बोतल वन मोर वोडका, तीन बोतल मोरफियस ब्रांडी, छह बोतल वैट 69 व्हिस्की बरामद की। इसकी कीमत 75 हजार रुपये पुलिस टीम ने बताई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में किला इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, एफएसटी मजिस्ट्रेट शादाब अहमद, एसआई विपिन तोमर, राजेन्द्र कुमार, आबकारी विभाग के कांस्टेबल संदीप कुमार, मोहित कुमार, मुकुल मलिक और विनित कुमार मौजूद रहे।
Published on:
23 Mar 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
