
बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में एक खाद की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। आरोपी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने सोमवार रात भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मसीत की नहर पुलिया पर स्थित एक खाद की दुकान पर शराब बिक्री की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी लालता प्रसाद भोजीपुरा के मेमौंरा रहने वाला है।
तलाशी में दुकान से 23 बोतल अंग्रेजी शराब और 75 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई के दौरान भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, एसआई सुशील कुमार और तन्वेश कुमार हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार व कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।
Published on:
18 Mar 2025 07:17 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
