
लॉक डाउन: एडीजी और डीआईजी ने हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट
बरेली। कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन किया है। लॉक डाउन की वजह से तमाम कारखाने बंद हो गए हैं और इनमे मजदूरी करने वाले मजदूर सैकड़ों की तादात में अपने अपने घरों को लौट रहे हैं। मजदूर दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से पलायन कर अपने अपने घरों को पैदल ही जा रहे हैं। इन मजदूरों की सबसे बड़ी मददगार यूपी पुलिस बनी हुई है। हाइवे पर जगह जगह पर पुलिसकर्मी इन मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
पहुंचे अफसर
शनिवार को कमिश्नर रणवीर प्रसाद, एडीजी अविनाश चंद्र और डीआईजी राजेश पांडेय परसाखेड़ा स्थित जीरो प्वाइंट पर पहुंचे और मजदूरों को भोजन के पैकेट के साथ ही अन्य खाद्य सामाग्री भी वितरित की। कई बस वाले लोगो को जीरो प्वाइंट पर ही उतार कर चल दिए तो पुलिस ने उन्हें उनके घर तक जाने की व्यवस्था कराई।
संस्थाएं भी जुटी मदद में
पुलिस-प्रशासन के साथ ही तमाम सामजिक संगठन भी अपने अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहें। हाइवे के साथ ही अन्य इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों तक भी मदद पहुंचाई जा रही है जो रोज कमाते और खाते हैं लेकिन लॉक डाउन की वजह से अब उनके पास कोई काम नहीं है।
Published on:
28 Mar 2020 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
