चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में संतोष गंगवार बताया की पिछले पांच साल में उनकी सम्पत्ति में करीब साढ़े तीन गुना का इजाफा हुआ है।
बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार वैसे तो करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक है लेकिन उनके पास एक 25 साल पुरानी मारुती 800 कार है। संतोष गंगवार के पास 12.47 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। संतोष गंगवार के पास महज 20 हजार रूपये की नगदी है तो 100 ग्राम सोने के जेवर के मालिक भी है केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जबकि उनकी पत्नी के पास 980 ग्राम सोना और आठ किलो चांदी है। इसके अलावा संतोष गंगवार के पास 315 बोर की राइफल और एनपी बोर की रिवाल्वर भी है। पिछले पांच साल में संतोष गंगवार की सम्पत्ति में करीब साढ़े तीन गुना का इजाफा भी हुआ है।
केंद्रीय मंत्री का नहीं है बीमा
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सादगी और जोर शोर दोनों तरह से ही अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में संतोष गंगवार ने बताया है कि उन्होंने कोई बीमा पॉलिसी नहीं ले रखी है
साढ़े तीन गुना बढ़ी सम्पत्ति
संतोष गंगवार की प्रॉपर्टी पिछले पांच सालों में करीब साढ़े तीन गुना बढ़ गई है। 2014 में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पास 3.86 करोड़ की प्रॉपर्टी थी जो अब बढ़ कर 12.47 करोड़ रूपये हो गई है।