
आरोपी पांच साल से दे रहा था धोखा
बहेड़ी की रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर एसएसपी दफ्तर पहुंची। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी बरेली की एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। वह उसके पड़ोस में रहता है और दूसरे समुदाय से है। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती ने बताया कि पांच साल से प्रेमी उससे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा है।
फूफा के घर भी ले गया आरोपी, किया दुष्कर्म
कुछ दिनों अपने साथ पत्नी की तरह रखा। रुद्रपुर में अपने फूफा के यहां ले गया। वहां उसकी मर्जी के बिना उससे संबंध बनाए। अब प्रेमी और उसके घरवाले उससे शादी करने को तैयार नहीं हैं। इससे उसका परिवार और उसके समुदाय के लोग भी उससे काफी नाराज हैं। दोनों पक्षों से उसे जान का खतरा है। पीड़िता ने बताया कि प्रेमी ने उसे पांच साल तक धोखे में रखा और जिंदगी बर्बाद कर दी। युवती की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे भेज दिया। बहेड़ी पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Published on:
12 Jan 2024 10:24 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
