30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव सेक्स और धोखा, रिलेशनशिप मैनेजर के झांसे में आई युवती, हकीकत जानने के बाद उठा प्यार से विश्वास

बरेली। दूसरे समुदाय के युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर आरोपी और उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
vishnu4.jpg

आरोपी पांच साल से दे रहा था धोखा

बहेड़ी की रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर एसएसपी दफ्तर पहुंची। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी बरेली की एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। वह उसके पड़ोस में रहता है और दूसरे समुदाय से है। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती ने बताया कि पांच साल से प्रेमी उससे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा है।

फूफा के घर भी ले गया आरोपी, किया दुष्कर्म

कुछ दिनों अपने साथ पत्नी की तरह रखा। रुद्रपुर में अपने फूफा के यहां ले गया। वहां उसकी मर्जी के बिना उससे संबंध बनाए। अब प्रेमी और उसके घरवाले उससे शादी करने को तैयार नहीं हैं। इससे उसका परिवार और उसके समुदाय के लोग भी उससे काफी नाराज हैं। दोनों पक्षों से उसे जान का खतरा है। पीड़िता ने बताया कि प्रेमी ने उसे पांच साल तक धोखे में रखा और जिंदगी बर्बाद कर दी। युवती की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे भेज दिया। बहेड़ी पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Story Loader