
पूर्व मंत्री की बेटी से मिलने के लिए दिल्ली में रुकता था सद्दाम
अतीक अहमद गैंग के सक्रिय गुर्गे अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम हटवा उपहार थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज खुशबू एनक्लेव में मोहम्मद यासीन के मकान में किराए पर रहता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती पूर्व मंत्री की बेटी से हुई थी। उसका पार्टियों में भी आना जाना शुरू हुआ। कई बर्थडे पार्टी में पूर्व मंत्री की बेटी शामिल हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद जब सद्दाम फरार हो गया। तब पूर्व मंत्री की बेटी ने भी दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया। वहीं दोनों मिलते थे।
डीडीपुरम का मोबाइल कारोबारी सद्दाम का निकला राजदार
डीडीपुरम का एक मोबाइल कारोबारी सद्दाम का बड़ा राजदार है। वह दुबई व विदेश से मोबाइल मंगवा कर बगैर बिल के सप्लाई करता है। सद्दाम के साथ उसका लेनदेन था। सद्दाम को अक्सर डीडीपुरम स्थित उसके शोरूम में देखा गया था। बिथरी पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। डीडीपुरम के इस मोबाइल कारोबारी पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।
इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि सद्दाम को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। उससे पूछताछ में कई बातें सामने आई है। सभी मामलों में साक्ष्य संकलन कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Sept 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
