
बरेली। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस महकमे में अहम फेरबदल किया है। दो दिन के भीतर कई थानों के प्रभारियों की जिम्मेदारी बदली गई है। नबावगंज, सुभाषनगर, क्योलड़िया और हाफिजगंज थानों में नए प्रभारी भेजे गए हैं, जबकि एक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गुरुवार को एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए नबावगंज थाने के इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह सुभाषनगर के थानाध्यक्ष अरुण कुमार को नबावगंज का नया थाना प्रभारी बनाया गया। इसके बाद शुक्रवार को एक और तबादला सूची जारी कर दी गई, जिसमें क्योलड़िया थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को सुभाषनगर की कमान सौंपी गई है।
वहीं, हाफिजगंज थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राजबली सिंह को क्योलड़िया थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार चार थानों के अधिकारियों की अदला-बदली कर पुलिस प्रशासन ने फील्डिंग को नई दिशा देने की कोशिश की है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने, रिक्तियों की पूर्ति और जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
27 Jun 2025 05:01 pm
Published on:
27 Jun 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
