Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में एक विवाहिता को अपने घर में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को बंधक बना लिया और जमकर पीटा।
यूपी के बरेली जिले में एक विवाहिता को अपने घर में प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस पकड़ कर थाने ले आई।
कारचोबी का काम करता है युवक
यह पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक कारचोबी का काम करता है। वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ गांव में ही रहता है। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी को एक गांव में रहने वाले युवक से प्रेम हो गया। जिसके बाद प्रेमी युवक और उसकी पत्नी आए दिन मिलने लगे। इसकी जानकारी विवाहिता के पति को हुई। जिसके बाद पति ने उसपर पाबन्दी लगा दी, फिर भी युवक की पत्नी नहीं मानी और और प्रेमी से छुप-छुपकर मिलती रही।
पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
युवक ने कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन पत्नी उसकी बात नहीं मानी और मिलने-मिलाने का सिलसिला चलता रहा। शनिवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। प्रेमी युवक और पत्नी दोनों घर में दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में थे। मौके पे पहुंचे विवाहिता के पति ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
परिजनों ने दोनों को खूब पीटा
खुद को घिरता देख युवक भागने लगा। परिवारवालों ने उसका पीछाकर उसे पकड़ लिया। फिर विवाहिता और प्रेमी को बांधकर उनकी खूब पिटाई की। सुचना मिलने पर पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने ले आई। रविवार देर शाम तक इस मामले को लेकर पंचायत होती रही।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।