
बरेली। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले एक पोस्ट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी शरीफ अहमद वर्तमान में मीरगंज की मोनी मिया मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत हैं, उन पर धार्मिक भावना आहत करने और समाज में नफरत फैलाने का आरोप है। पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार कर लिया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र में वायरल हुई एक फेसबुक पोस्ट में आरोपी ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह पोस्ट आरोपी इमाम शरीफ अहमद द्वारा फेसबुक आईडी से वीडियो पोस्ट किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मीरगंज पुलिस का कहना है धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
Published on:
18 Jan 2025 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
