19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मौलाना तौकीर ने बजरंग दल को बताया आतंकी संगठन, बोले- 11 साल से देश को लूट रही मोदी सरकार

तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि बीते 11 सालों में मोदी सरकार ने देश को लूटा है और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन मुसलमानों की लिंचिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा 100 कुत्तों का झुंड भी मिलकर शेर को मार सकता है, लेकिन मुसलमान कानून नहीं तोड़ता, वह तो अमन चाहता है।

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार और हिंदू संगठनों पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का दोषी ठहराया। प्रशासन ने एहतियातन मौलाना को रविवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया।

तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि बीते 11 सालों में मोदी सरकार ने देश को लूटा है और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन मुसलमानों की लिंचिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा 100 कुत्तों का झुंड भी मिलकर शेर को मार सकता है, लेकिन मुसलमान कानून नहीं तोड़ता, वह तो अमन चाहता है। उन्होंने दावा किया कि अलीगढ़ में चार मुस्लिम युवकों की हत्या की गई, वहीं बरेली में एक युवक को मार डाला गया। हम अपने हक के लिए शांतिपूर्ण गिरफ्तारी देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने तानाशाही दिखाई।

दामोदर स्वरूप पार्क में पुलिस को चकमा देकर पहुंचे आईएमसी नेता

हालांकि पुलिस की सख्ती के बावजूद आईएमसी के नदीम खान, नफीस खान और अन्य नेता पुलिस की निगाहें चकमा देकर दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। यहां कुछ देर के लिए धरना भी हुआ, लेकिन सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के चलते तौकीर रजा खुद घर से बाहर नहीं निकल सके।

अनुमति नहीं मिली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आईएमसी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को प्रदर्शन और गिरफ्तारी की अनुमति के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मंजूरी नहीं दी। अधिकारियों का कहना है कि शहर में धारा 144 लागू है और किसी भी तरह की भीड़ या रैली पर सख्त रोक है।

शहर में फोर्स तैनात, माहौल पर नजर

शनिवार रात से ही कोतवाली, किला और दरगाह इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। रविवार सुबह से एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम सहित कई अफसरों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते शहर में अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल सामान्य है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

तौकीर रजा का एलान: अब रोज दी जाएगी गिरफ्तारी

मौलाना ने कहा कि आज भले उन्हें रोका गया हो, लेकिन अब देशभर में रोज गिरफ्तारी दी जाएगी। कल 72 लोग गिरफ्तारी देंगे, फिर यह सिलसिला आगे बढ़ेगा, उन्होंने चेतावनी दी। प्रशासन का रुख स्पष्ट है किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।