
सेक्युलर पार्टियों के लिए खुले हैं दरवाजे
मौलाना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के बाद अगर कोई बड़ा गठबंधन होगा तो वह उनका समाजिक न्याय मंच है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं। जो भी खुद को सेक्युलर कहती हैं। खुद को सेक्युलर कहने वाली बीजेपी और कांग्रेस का भी दस साल का कार्यकाल देखा है, जिससे लोग बहुत बेचैन और खौफजदा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम पार्टियों को खुली दावत दी गई है, जो बीजेपी को हराना चाहती हैं और देश में एकता और भाईचारा चाहती हैं। मौलाना ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए काम नहीं करना चाहती है, वह तो सिर्फ अपना काम करना चाहती है।
कांग्रेस की न्याय यात्रा पर दिया बयान
मौलाना तौकीर ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि अगर कांग्रेस देश और इंडिया गठबंधन के हित में काम करती तो भारत जोड़ो न्याय यात्रा किसी पार्टी विशेष की न होती। इसमें सभी दलों को शामिल किया जाता। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि तीसरे मोर्चे का नाम सामाजिक न्याय मंच रखा जाएगा। दो दिन बाद दिल्ली में इसके पदाधिकारियों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही झंडा भी जारी किया जाएगा। मौलाना के मुताबिक यह गठबंधन एक छाता का काम करेगा, जिनके नीचे अगर सेक्युलर राजनीतिक दल अपनी पार्टी, चुनाव चिह्न और उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ सकेंगे। साथ ही इस संगठन से वे उनसे जुड़ी हुई पार्टियों का हर तरीके से समर्थन भी करेंगे।
हिजाब को लेकर बोले
मौलाना तौकीर रजा ने बोर्ड परीक्षा में हिजाब न पहनने को लेकर कहा कि उनके समुदाय में बहन-बेटियां हमेशा से हिजाब पहनती आई हैं। अगर आप अपनी बेटियों को बेहया बनाने चाहते हैं तो हमारी बेटियों पर जबर्दस्ती क्यों कर रहे हो। आप अपने समाज में कैसे भी रहें, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। उनके समुदाय में लोग क्या पहनेंगे, क्या खाएंगे और कैसे रहेंगे यह कोई और तय नहीं कर सकता है।
Published on:
27 Feb 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
