22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर अध्यक्ष उमेश गौतम का नया प्लान, गुजरात मॉडल को यूपी में अपनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में गुजरात की तर्ज पर सदन को चलाने का मसौदा तैयार किया जा रहा है। गुजरात की नगर निकायों में 74वां संविधान संशोधन के तहत सदन चलती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली।उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में गुजरात की तर्ज पर सदन को चलाने का मसौदा तैयार किया जा रहा है। गुजरात की नगर निकायों में 74वां संविधान संशोधन के तहत सदन चलती हैं। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने गुजरात मॉडल को यूपी में लागू कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

74 में संशोधन की सिफारिश लागू कराने की तैयारी

बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम उप्र महापौर परिषद के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब प्रदेश मेयर काउंसिल की बैठक में 74वें संशोधन की सिफारिशों को हू-ब-हू लागू करवाने का प्रस्ताव की तैयारी हो रही है। मेयर ने कहा कि गुजरात की तरह प्रदेश के सभी नगर निगमों में 74वां संशोधन लागू करने की मांग की जा रही है।मेयर काउंसिल के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वह संविधान के 74वें संशोधन को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए पैरवी करेंगे। मेयर के अधिकार बढ़ने के बाद शहरों का विकास तेजी से हो सकेगा। प्रदेश के सभी मेयर के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। सभी नगर निगमों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से एक मंच पर रखा जाएगा।

विभागों के समन्वय से होंगे विकास कार्य

उन्होंने बताया कि मेयर काउंसिल की पहली बैठक जल्द की जाएगी। प्रदेश के सभी मेयरों को बैठक में बुलाया जाएगा। 74वें संशोधन को शहरी विकास के लिए जरूरी माना। देखा गया है कि अभी एक ही शहर के विकास के लिए अलग-अलग विभाग योजनाएं बनाते हैं। समन्वय न होने से एक विभाग की बनवाई सड़क कुछ ही समय में दूसरा विभाग खोदवा देता है। इससे पैसा बर्बाद होता है, शहर का विकास बाधित होता है और जनता परेशान होती है।