18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी हुई बरेली क्लब की मेंबरशिप, खास रही एनुअल जनरल मीटिंग, ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती निर्विरोध अध्यक्ष

बरेली। शहर के सबसे प्रतिष्ठित बरेली क्लब की मेंबरशिप अब और महंगी हो गई है। बरेली क्लब का मेंबर बनने के लिए अब अमीरों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। बरेली क्लब के नए सदस्यों के लिए अब 8.25 लाख से मेंबरशिप बढ़ाकर 9.25 लाख कर दी गई है। 2012 में बरेली क्लब की मेंबरशिप महज तीन लाख थी। 11 साल में बढ़कर तीन गुनी हो गई है। इसी से ही क्लब के रसूख और इसके मेंबरों की ठसक का अंदाजा लगाया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
annual_general_meetiing.jpg

राजा चावला फिर बने बरेली क्लब डायरेक्टर टायर और ऑयल वालों को भी मिला मौका

बरेली क्लब लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग में ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बरेली क्लब का सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल सी टोन सिंग को बनाया गया। शहर के जाने-माने सीए राजा चावला फिर डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा राजीव गुप्ता, यूनाइटेड टायर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अनंत वीर सिंह, ज्योति ऑयल कंपनी के मालिक विपिन अग्रवाल, होटल रमाडा के मालिक सौरभ मेहरोत्रा, परसखेड़ा के उद्यमी राजेश कुमार अग्रवाल, कर्नल विवेक कंवर, कर्नल केदार मधुकर, कर्नल विनय गुरुंग, ग्रुप कैप्टन राहुल अग्रवाल, कर्नल अनुभव शर्मा, कर्नल कुणाल भट्ट और कर्नल अतुल नायर डायरेक्टर निर्वाचित किए गए हैं।

बरेली क्लब में बनेगा मल्टीपरपज हाल, आमसभा में हुआ निर्णय

बरेली क्लब में मल्टीपरपज हाल बनाने की लंबे समय से चर्चा चल रही थी। आमसभा में मल्टीपरपज हाल बनाने का निर्णय लिया गया। सभा का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिकेयन राव ने किया। सभा की अध्यक्षता ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती ने की। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी और पिछले वर्ष मैनेजमेंट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। आमसभा में राजा चावला, राजीव गुप्ता, शरद मिश्रा, राजेश यादव, राज गोयल समेत कई बरेली क्लब के सदस्य उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग