
दो भागों में की गई फेस्टिवल की परिकल्पना
मिनी थिएटर फेस्टिवल की परिकल्पना दो भागों में की गई। पहले दो दिन बंगलूरु से आए कहे विदूषक फाउंडेशन के कलाकारों ने अभिषेक मजूमदार लिखित दो नाटकों पर आधारित जिन्हें नाज है और स्वांग शैली पर आधारित सकल जानि हे नाथ का मंचन किया। इसके बाद तीन दिन थिएटर फॉर किड्स के लिए बुक रहे। खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए नाटकों को देखने बिशप कोनराड, जय नारायण विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेश्नल, सेक्रेड हार्ट्स और एक्सट्रीम कोचिंग के सैकड़ों छात्र पहुंचे। अंतिम दिन मेजबान टीम रंग विनायक रंगमंडल ने कॉमेडिया डेला-आर्टे पर आधारित सुपरहिट नाटक जिंक्स्ड ऑरेन्जेस का मंचन किया।
इन कलाकारों ने निभाया किरदार
इस नाटक में अजय ने डम्बलडोर, मयंक ने बीरबल, मोहसिन ने प्रिंस चार्ल्स, काव्या ने डायना, विजय ने ब्रूटस, आर्यन ने ट्रफलडीनो, ऋषभ ने फाटा मॉरगैना, अभिषेक ने कुक, मुनीष ने म्यूट बम्पकिन, आशी ने राजकुमारी रेजल, सिद्धी ने राजकुमारी डेजल, काव्या ने राजकुमारी हेजल, स्पर्श ने सीलियो, आर्यन ने आकाशवाणी का किरदार निभाया। शुभा भट्ट भसीन के निर्देशन में तैयार इस मजेदार नाटक का स्टेज मैनेजमेंट और म्यूजिक कम्पोजीशन लव तोमर, लाइट्स ऑपरेशन अचल, सेट्स लव तोमर व हिमांशु, सॉन्ग कम्पोजीशन ऋषभ व अमन, कोरियोग्राफ्री अमन व मेघा, रैप ऋषभ, वॉल पेंटिंग काव्या व सम्युन, कार्य व्यवस्था अनुष्का, पोस्टर सिम कुमार और वीडियोग्राफी सिद्धार्थ रावल ने की।
Published on:
08 Oct 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
