बरेली

यूपी के इस जिले में अवैध क्लिनिक में नाबालिक कर रहे थे बच्चों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कांकरटोला क्षेत्र में संचालित एक अवैध झोलाछाप क्लिनिक पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025

बरेली | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कांकरटोला क्षेत्र में संचालित एक अवैध झोलाछाप क्लिनिक पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान क्लिनिक में दो मासूम बच्चे भर्ती मिले, जिनके हाथ में ड्रिप लगी थी और इलाज किशोर अवस्था के युवक कर रहे थे।

डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जब मौके पर मौजूद युवक फहीम से क्लिनिक का पंजीकरण प्रमाणपत्र मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खुली, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था क्लिनिक

क्लिनिक के बाहर लगा था छोटा सा बोर्ड, जिस पर BEMS डॉक्टर का नाम लिखा था। जांच में पाया गया कि मौके पर कोई प्रमाणित चिकित्सक मौजूद नहीं था।किशोरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो कानूनन पूरी तरह अवैध है।

-क्लिनिक सील, संचालक को नोटिस जारी

डॉ. लईक अंसारी ने बताया,

” यह क्निलिक अवैध रूप से संचालित हो रहा था मौक़े पर इलाज कर रहे युवक के पास कोई वैध चिकित्सा योग्यता या पंजीकरण नही था।क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।”

स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक संचालक को दो दिन के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई तय है। टीम में मदन लाल (वरिष्ठ लिपिक), मुकेश कुमार, राहुल शर्मा, अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर