बरेली

MJP Rohilkhand University : छात्रों को पास कराने का झांसा देकर मांगे जा रहे रुपये, एफआईआर दर्ज

बरेली। विश्वविद्यालय ने बीते दिनों कई परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से कम अंक पाने वाले और फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को पास कराने का लालच दिया जा रहा है। कुछ छात्रों को गुमराह करके धनराशि भी जमा करा ली गई है। कुछ आडियो और स्क्रीन शार्ट विश्वविद्यालय के हाथ लगे है। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से हो रही धोखाधड़ी की एफआईआर बारादरी थाने में दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Sep 08, 2023

मोबाइल और लैंडलाइन नम्बर से आ रही छात्रों के पास कॉल

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय का परिक्षेत्र नौ जिले बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, जेपी नगर व बिजनौर में फैला हुआ है। इससे 664 विभिन्न महाविद्यालय सम्बद्ध है और 550000 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। कुछ असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने में लगे हैं। छात्रों को गुमराह करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभी हाल में विश्वविद्यालय को सूचना मिली है कि किसी व्यक्ति ने मोबाइल और लैंडलाइन नम्बर से छात्रों को कॉल की। छात्रों को परीक्षा में अंक बढ़वाने उन्हें उत्तीर्ण कराए जाने के नाम पर गुमराह करके धनराशि की मांग की जा रही है।

ठग फोन पे एप और एक आईडी पर जमा करा रहे रुपये

फोन पे एप और एक आईडी पर धनराशि जमा भी कराई गई है। इस सम्बन्ध में कुछ आडियो एवं स्क्रीन शार्ट प्राप्त हुए हैं। संजीव कुमार ने बताया कि यह सभी असामाजिक तत्व है और इनका विश्वविद्यालय से कोई सम्बन्ध नहीं है। नौ जिलों के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में बहुत बड़ा ग्रामीण क्षेत्र आता है। भोले भाले छात्र और उनके अभिभावकों को गुमराह किए जाने की सम्भवना रहती है। बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Published on:
08 Sept 2023 05:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर