7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी को हटवाने लखनऊ पहुंचे विधायक भरतौल

सोमवार को विधायक पप्पू भरतौल ने संगठन मंत्री सुनील बंसल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की

2 min read
Google source verification
sunil bansal

एसएसपी को हटवाने लखनऊ पहुंचे विधायक भरतौल

बरेली। मोहर्रम विवाद में मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने एसएसपी मुनिराज को हटवाने की ठान ली है। जिसके चलते पप्पू भरतौल ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है। सोमवार को विधायक पप्पू भरतौल ने संगठन मंत्री सुनील बंसल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और दोनों नेताओं को मामले की जानकारी दी। विधायक पर मुकदमा दर्ज करने और विधायक के घर पर दबिश डलवाने के बाद एसएसपी मुनिराज विधायक समेत अन्य भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है। अब इस पूरे मामले की जाँच को भाजपा की दो सदस्यीय टीम बरेली आएगी।

ये भी पढ़ें

पूर्व सांसद ने मुस्लिमों के बीच कांवड़़ियों को दी गाली और कहा- सपा को राम और शंकर से भी भिड़ना होगा

दर्ज हुए दो मुकदमे

मोहर्रम पर ताजिए निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा और उनके बेटे एवं समर्थकों पर बिथरी चैनपुर और कैंट थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए है। दोनों ही मुकदमों में पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने विधायक के घर पर दबिश भी दी थी जिससे भाजपा के नेताओं में खलबली मच गई और आनन फानन में भाजपा के विधायक और सांसद सर्किट हाउस पहुंचे थे और सबने एक राय होकर एसएसपी और एसपी सिटी को हटाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें

उमराह पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ बदलाव

विधायक के पक्ष में दिया ज्ञापन

वही विधायक के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद तमाम लोग विधायक के समर्थन में खुल कर सामने आ गए है। सोमवार को रामराज्य जनकल्याण सेवा मंच में विधायक के समर्थन में ज्ञापन दिया जिसमे एसएसपी मुनिराज को जिले से हटाने की मांग की। संस्था का कहना है कि विधायक हमेशा अच्छा कार्य करते है और वो कभी भी लाइसेंसी हथियार लहराने जैसी हरकत नहीं कर सकते हैं। विधायक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग