15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 हजार से ज्यादा वोटर डाउनलोड कर चुके माई बूथ ऐप, बताएगा लोकेशन कहां पड़ेंगे वोट, कितनी लंबी है लाइन

35 हजार से ज्यादा वोटर माई बूथ ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की प्रेरणा से डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने एनआईसी की टीम ने मोबाइल एप्लीकेशन बनवाया।

2 min read
Google source verification

कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल (फाइल फोटो)

बरेली। 35 हजार से ज्यादा वोटर माई बूथ ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की प्रेरणा से डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने एनआईसी की टीम ने मोबाइल एप्लीकेशन बनवाया। ऐप डाउनलोड करने के बाद वोटर को उसके बूथ की लोकेशन पता लगेगी। बूथ पर वोटरों की कितनी लंबी लाइन है। इसकी भी जानकारी मिलेगी। ऐप वोटरों के लिए वरदान साबित होगा। इसी वजह से तेजी से ऐप को डाउनलोड किया जा रहा है।

ऐप बता रहा आंवला, बरेली लोकसभा के बूथ लोकेशन, बीएलओ, मतदान की तारीख
इस ऐप के जरिए बरेली क्षेत्र 24-आंवला, 25-बरेली मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारी, मतदान की तिथि और मतदान के दिन बूथ पर कतार में लगे लोगों की संख्या जानी जा सकती है। इस एप्लीकेशन में गूगल मैप की सहायता से बूथ तक पहुंचने का रूट भी दिखेगा। मतदान के दिन किसी भी समय पर लाइन में खड़े मतदाताओं की संख्या भी इस एप्लीकेशन द्वारा पता लग जाएगी, जिससे मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार वोट डालने जा सकते हैं। बगैर लंबा इंतजार किए वोट डालकर वापस आ सकते हैं। डीएम रविन्द्र कुमार ने पहले बरेली के शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह ऐप बनाने की पहल की थी। बरेली नगर निगम क्षेत्र में आने वाले दो विधान सभा क्षेत्र यानी बरेली सिटी और बरेली कैण्ट विधान सभा क्षेत्र में पूर्व के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत लगभग 51 प्रतिशत रहा है, जो कि जिले के औसत वोटिंग प्रतिशत 61 प्रतिशत से काफी कम है, लेकिन बाद में डीएम ने यह सेवा पूरे जिले के लिए लागू कर दी है।

बीएलओ से मोबाइल पर भी ले सकते हैं जानकारी
डीएम ने बताया कि क्षेत्रों में मतदान 7 मई 2024 को है, जब अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी मई में कड़ाके की धूप और काफी गर्मी रहने की संभावना है। वैसे गर्म मौसम में मतदाता विशेषकर शहरी क्षेत्र के मतदाता बूथ पर ज्यादा समय प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं। यही सोचकर वोट डालने नहीं आते हैं। जिला प्रशासन ने हर एक बूथ पर शेड की व्यवस्था की है। ऐप के डेटाबेस में बरेली के समस्त 3492 बूथ के विधानसभा वार विवरण जैसे- बूथ संख्या और नाम, बूथ का अक्षांश-देशांतर में लोकेशन, बूथ के बी0एल0ओ0 का नाम और मोबाइल नंबर आदि फीड किए गए हैं, जिससे मतदाताओं को सही जानकारी मिल सके।

बरेली मंडल के बूथों के बारे में भी मिलेगी जानकारी
कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने ऐप तैयार किया है। पीलीभीत में मतदान संपन्न हो चुका है। बरेली के अलावा बदायूं और शाहजहांपुर में भी ऐप के माध्यम से जानकारी ली जा सकती है। कमिश्नर ने बताया कि अब इस ऐप के माध्यम से अब मतदाता को यह पता लग जाएगा कि उनके बूथ पर मतदान के दिन उस समय कितने लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं, जिससे मतदातागण अपनी सुविधानुसार उस समय घर से निकलेंगे, जब बूथ पर लंबी कतार खत्म हो जाएगी। कोई अन्य सूचना के लिये या शंका होने पर ऐप में दिये गये बी0एल0ओ0 के मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछ लेंगे। इससे मतदान में मतदाताओं का प्रतिभाग बढ़ेगा।

ऐसे करें ऐप को डाउनलोड
कृपया गूगल प्ले स्टोर से myboothBareilly मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करेंः- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mybooth.bareillyCity
YouTube लिंक पर क्लिक करेंः-https://youtu.be/1C8kJbnyMd8