2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटर ट्रेनिंग सेंटर : अनफिट और जर्जर कारों से ड्राइविंग ट्रेनिंग, 48 हजार का जुर्माना

शहर में दर्जनों मोटर ट्रेनिंग स्कूल अनफिट और खटारा कारों का इस्तेमाल कर लोगों को ड्राइविंग सिखा रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली: शहर में दर्जनों मोटर ट्रेनिंग स्कूल अनफिट और खटारा कारों का इस्तेमाल कर लोगों को ड्राइविंग सिखा रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ये गाड़ियां सालों से मानकों को नजरअंदाज करते हुए चल रही थीं, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही थी। बुधवार को, परिवहन विभाग ने एक ऐसी ही कार को जब्त कर इसके मालिक पर 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

बगैर परमिट और बीमा के दौड़ रही थी कार

जांच में पाया गया कि जब्त कार का न तो बीमा था, न ही उसका परमिट वैध था। कार का अवैध रूप से ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा, जिस चालक से ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी संदिग्ध निकला। कार पर जिस ट्रेनिंग स्कूल का नाम लिखा था, उसका परिवहन विभाग में कोई पंजीकरण नहीं मिला।

बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ी गई गाड़ी

परिवहन अधिकारी (पीटीओ) रमेश चंद्र प्रजापति ने बुधवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डीडीपुरम में एक कार को रोका गया, जिस पर ड्राइविंग स्कूल का नाम अंकित था। कार की जांच करने पर पता चला कि उसका परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा खत्म हो चुका है। इस पर कार को जब्त कर लिया गया और मालिक पर 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

दो अन्य कारों के खिलाफ भी हो चुकी कार्रवाई

यह ड्राइविंग ट्रेनिंग से संबंधित अनियमितताओं का दूसरा मामला है। इससे पहले मंगलवार को भी दो अन्य कारों के खिलाफ, जो अवैध रूप से ड्राइविंग स्कूल के नाम पर चल रही थीं, कार्रवाई की गई थी। इस घटना ने शहर में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में हो रही लापरवाहियों को उजागर कर दिया है। अधिकारियों ने ऐसे अनधिकृत वाहनों और प्रशिक्षकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।