
Bareilly News : बरेली में आन की खातिर परिजनों ने ही बेटी पर तेजाब डाला। मरा समझकर खेतों में छोड़ गए। हालांकि पुलिस ने उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक कहानी बरेली के एक गांव निवासी मुन्नी की है। मुन्नी का कसूर ये था कि वह गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ जीवन जीना चाहती थी, लेकिन यह परिजनों को गंवारा नहीं हुआ।
दरअसल, बरेली जिले के शाही थानाक्षेत्र के गांव दाढ़ा की रहने वाली मुन्नी पुत्री तोताराम का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पर उसके परिजनों ने उसकी शादी बदायूं के बिनावर थाने के भगवानपुर गांव निवासी देवेंद्र के साथ तय कर दी। 22 अप्रैल को बारात आई।
मुन्नी शादी करने को तैयान न थी। इसपर उसे दिनभर पीटा गया। जयमाला डालने से मना किया तो महिलाओं ने जयमाला से लेकर फेरों तक पीट-पीटा गया। मुश्किल से उसकी शादी हो सकी। इसके बाद विदाई के समय भी उसे पीटकर कार में बैठाया गया।
वह ससुराल में भी रहने को तैयार नहीं थी। ससुराल वालों की शिकायत पर पहुंचे पिता, भाई व दो बहनोई साजिश रचकर मुन्नी देवी को बुलाकर ले आए और 24 अप्रैल की रात शंखा रोड पर गला दबाकर हत्या की कोशिश की। टॉयलेट क्लीनर (लाइट एसिड) मुंह व शरीर पर डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की।
उसे मरा समझकर छोड़ गए, हालांकि सुबह वह खेतों से घिसटकर सड़क पर आ गई तो पुलिस की तफ्तीश में भेद खुल गया। मुन्नी ने वेंटीलेटर पर दम तोड़ने से पहले पुलिस को सारी कहानी बता दी।
गांव में सन्नाटा, बहन बोली- परिवार बर्बाद हो गया
मृतका तीन बहनों तथा दो भाइयों में तीसरे नंबर की थी। उसकी मौत की खबर से गांव में अजीब तरह का सन्नाटा पसरा हुआ था। घर में दूसरी बहनें और परिवार की महिलाएं उसके बारे में बात करने को भी तैयार नहीं थीं। बहन ने तो यहां तक कहा कि उसने परिवार का नाम खराब किया है, उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। परिवार के लोगों ने भी गुस्से में गलती की, इसकी सजा उनका पूरा परिवार भोग रहा है।
आरोपी भाई को किशोर सदन, बहनोई को भेजा जेल
घटना के दिन 12 घंटे में ही बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इसका खुलासा कर दिया था। तब शाही के गांव निवासी मुन्नी देवी के पिता तोताराम और बहनोई दिनेश को जेल भेजा था। अब पीड़ित की मौत के बाद पुलिस ने युवती के नाबालिग भाई को किशोर सदन और दूसरे बहनोई छेदालाल को जेल भेजा है।
थाना पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी धनेटा फाटक के पास से होने का दावा किया है। एसपी देहात राजकुमार ने बताया "युवती की मृत्यु के बाद शव पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया। हत्या की कोशिश के मामले में चार आरोपी नामजद थे। दो को तभी जेल भेज दिया गया था, बाकी दो पर अब कार्रवाई की गई है।"
Published on:
02 May 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
