बरेली

लॉकडाउन में बहन से छेड़छाड़ की इसलिए गैंगस्टर साढ़ू संग मिलकर मौत के घाट उतारा

बरेली। बिथरी में हुए प्रदीप हत्याकांड का एसपी सिटी राहुल भाटी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। प्रदीप ने लॉकडाउन में हत्यारोपी की बहन से छेड़छाड़ की थी। तभी से वह हत्या की योजना बना रहा था। मौका पाकर उसने सीबीगंज थाने से गैंगस्टर अपने साढ़ू के साथ मिलकर पहले प्रदीप को शराब पिलाई। फिर गला घोटकर हत्या कर दी। खुलासे के बाद दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Sep 08, 2023

रसुइया रेलवे फाटक के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। टीम गश्त करते हुए ग्राम रजऊ परसपुर से सथरापुर होकर ग्राम रसुईया शराब भट्ठी के सामने पहुंची थी। इस दौरान मुखबिर से प्रदीप हत्याकांड को लेकर इनपुट मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर रसुइया रेलवे फाटक के पास से बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर निवासी चंचल और भमोरा शाही निवासी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में चंचल ने बताया कि लॉकडाउन में प्रदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत करने पर उसके पिता के साथ मारपीट हुई थी।

पिता ने छेड़छाड़ के बारे में बताया तो बदला लेने की ठान ली

उस समय वह पंजाब में काम करता था। यह बात जब उनके पिता ने बताई तो उसने बदला लेने की ठान ली। छह सितंबर को मौका मिलते ही साढ़ू पप्पू को साथ लेकर रसुइया के जंगल में धान के खेत में प्रदीप को शराब पिलाई। पप्पू ने उसकी टी शर्ट से उसका गला घोट दिया। दूसरे ने पैर पकड़ रखे थे। पप्पू सीबीगंज थाने का गैंगस्टर है। चंचल के खिलाफ बिथरी थाने में हत्या का एक और पप्पू के खिलाफ बिथरी और सीबीगंज थाने में हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर आदि में पांच मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, एसआई मनोज कुमार उपाध्याय, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल वचन सिहं मौजूद रहे।

Published on:
08 Sept 2023 02:21 pm
Also Read
View All
दो बच्चों के बाप ने सऊदी से भेजे युवती के एडिटेड फोटो, मंगेतर ने तोड़ दिया रिश्ता

30-30 बच्चे वाले बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन का पलटवार, बोले- धीरेंद्र शास्त्री पहले शादी तो करें…

तीन थाने, एक कहानी… रिटायर्ड बैंक कर्मचारी समेत तीन से 6.77 लाख की ठगी, एक क्लिक करते ही खाली हो गए खाते

सपा में राजनीतिक घमासान, चुनावी चौकसी से पहले भड़की चिंगारी, विधायक शाहजिल और पूर्व विधायक सुल्तान भिड़े, एसआईआर प्रभारी देखते रह गए

रेडिएशन पर बेल का वार, सूखते संस्कारों पर हरियाली की धार, 151 शिवालय, 2627 पौधे, डॉ. विकास वर्मा का नाथ नगरी को ‘बेलमय’ बनाने का ऐतिहासिक अभियान

अगली खबर