scriptमुस्लिम असमीन ने अपनाया सनातन धर्म, बनी आरती श्रीवास्तव, कट्टरपंथियों से ऑनर किलिंग का खतरा | Patrika News
बरेली

मुस्लिम असमीन ने अपनाया सनातन धर्म, बनी आरती श्रीवास्तव, कट्टरपंथियों से ऑनर किलिंग का खतरा

मुस्लिम युवती आसमीन ने सनातन धर्म में आस्था व्यक्त करते हुए घर वापसी कर ली। शुद्धिकरण के बाद आसमीन का नया नाम आरती श्रीवास्तव रखा गया है। वैदिक रीति रिवाज से आरती ने अपने दोस्त जयवीर सिंह के साथ विवाह रचाया।

बरेलीSep 10, 2024 / 10:39 am

Avanish Pandey

बरेली। मुस्लिम युवती आसमीन ने सनातन धर्म में आस्था व्यक्त करते हुए घर वापसी कर ली। शुद्धिकरण के बाद आसमीन का नया नाम आरती श्रीवास्तव रखा गया है। वैदिक रीति रिवाज से आरती ने अपने दोस्त जयवीर सिंह के साथ विवाह रचाया। उन्होंने कट्टरपंथियों से और अपने परिवार के लोगों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
बहेड़ी के पूर्व प्रधान और रिश्तेदारों से बताया जान का खतरा

बरेली में रसूलपुर के बरगवां की रहने वाली आसमीन ने एसएसपी से शिकायत कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। उन्हें ऑनर कलिंग का खतरा है। कहा कि मेरे प्रेम विवाह से मेरी मां फूल बानो, पड़ोसी सगीर अहमद, पूर्व प्रधान कमर निवासी मानपुर बहेड़ी, मामा सईद अहमद, जावेद निवासी मोहल्ला शेरगढ़ बरेली खुश नहीं है। वह मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं। कभी भी मेरी ऑनर किलिंग कर सकते हैं।
मढ़ीनाथ के आश्रम में हुआ विवाह

आसमीन बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंची। वहां के संचालक महंत पंडित केके शंखधार ने उनका शुद्धिकरण के साथ सनातन धर्म में प्रवेश कराया। आरती बहेड़ी के मानपुर की रहने वाली हैं, जबकि उनके प्रेमी पति जयवीर सिंह बरगवा रसूलपुर के रहने वाले हैं। बरेली में मढ़ीनाथ स्थित आश्रम में बगैर किसी दबाव और स्वेच्छा से हिंदू धर्म में घर वापसी की, अपने बालिग होने के साक्ष्य के साथ शपथ पत्र आश्रम संचालक को सौंपा। इसके बाद उनका वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

Hindi News / Bareilly / मुस्लिम असमीन ने अपनाया सनातन धर्म, बनी आरती श्रीवास्तव, कट्टरपंथियों से ऑनर किलिंग का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो