29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम नेता ने खोल दी सपा की पोल, मंच पर बैठे नेताओं को बताया टुच्चा, लुच्चा, मुस्लिमों से मांगा इंसाफ

मुस्लिम वोटो को एकजुट कर साधे रखना अब सपा के लिए चुनौती बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के बगावती तेवर वाले मुस्लिम नेता ने पूरी पार्टी की पोल खोल कर रख दी है।

2 min read
Google source verification

सैयद हैदर अली वारसी (फाइल फोटो)

बरेली। मुस्लिम वोटो को एकजुट कर साधे रखना अब सपा के लिए चुनौती बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के बगावती तेवर वाले मुस्लिम नेता ने पूरी पार्टी की पोल खोल कर रख दी है। मंच पर बैठे कुछ नेताओं को टुच्चा लुच्चा तक कहा। दलालों की पार्टी बताया। मुसलमानों के बीच जाकर अपने लिए इंसाफ मांगा। उसके आंसू और गरजती आवाज से मुसलमानों के दिल पिघल रहे हैं।

तबरेज अंसारी की हत्या को लेकर सड़कों पर उतर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

फाइक एंक्लेव के रहने वाले सपा के जिला उपाध्यक्ष सैयद हैदर अली वारसी ने कहा कि सपा ने जब जब जुल्म के खिलाफ विरोध किया। हैदर अली अपने सैकड़ो साथियों के साथ सड़क पर उतरे। विरोध प्रदर्शन किया। तबरेज अंसारी की हत्या में भी वह अपने सैकड़ो साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। मुसलमानों की आवाज उठाई। जहां मजारेन हटाई जा रही थी। उनका विरोध किया। मुसलमानों के हक के लिए हमेशा प्रदर्शन किया, लेकिन जब मंच पर चढ़ने की बात आई तो उन्हें मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया।

अखिलेश यादव के मंच पर थे दलाल नेता, लेकिन आजम खान का फोटो नहीं

हैदर अली ने कहा कि अखिलेश यादव जब बरेली आए तो उनके मंच पर सपा के दलाल थे। जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी उन्होंने कई अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मंच पर लुच्चे टुच्चे नेता थे, लेकिन आपके भाई हैदर अली को मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया। धक्का देकर उतार दिया। मैंने सपा को लेकर कितनी कुर्बानी की है। अब मुझ पर यह जुल्म हो रहा है। क्या इस जुल्म का जवाब दोगे। इस पर पूरी भीड़ ने कहा कि वह हैदर के साथ है और इसका जवाब देंगे। मुस्लिम बहुल इलाकों में हैदर अली अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ जाकर अपने दर्द को बयां कर रहे हैं। अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उनसे इंसाफ मांग रहे हैं। सपा के खिलाफ पूरा मुस्लिम इलाकों में माहौल बनता जा रहा है। मुस्लिम क्षेत्रों में हैदर अली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग