
घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़े
क्योलड़िया थाना क्षेत्र के नूरी मस्जिद के हाजी मुतवल्ली मेहंदी हसन शनिवार को फजर की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे। रास्ते में सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गए।
भागकर बचाई ग्रामीणों ने जान
मेहंदी हसन ने भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक सांड़ ने उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। यह देख उन्हें बचाने आए ग्रामीणों पर भी सांड़ ने हमला करने की कोशिश की, ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
सांड़ को गाड़ी से बांधकर दी सूचना
ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से सांड़ को एक गाड़ी से बांधकर अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान गांव के तमाम लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा। ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा पशुओं से लोग काफी परेशान है। उन्होंने गौ शालाओं में छुड़वाने की मांग की है। मुतवल्ली की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Updated on:
31 Dec 2023 04:07 pm
Published on:
31 Dec 2023 03:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
