बरेली

मुथूट कर्मचारियों ने हड़पे 1.20 लाख, रिकवरी कर कंपनी में जमा नहीं की रकम, जाने किन पर हुई एफआईआर

स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण के नाम पर ऋण देने वाली मुथूट माइकोफिन लिमिटेड कम्पनी खुद अपने कर्मचारियों की धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। कंपनी की बरेली शाखा में तैनात रिलेशनशिप ऑफिसर कुमार गौरव और ब्रांच मैनेजर यश सिंह पर कुल 1,20,351 रुपए की रिकवरी राशि हड़पने का आरोप लगा है।

2 min read
Jul 06, 2025
मुथूट कर्मचारियों ने हड़पे 1.20 लाख, रिकवरी कर कंपनी में जमा नहीं की रकम

बरेली। स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण के नाम पर ऋण देने वाली मुथूट माइकोफिन लिमिटेड कम्पनी खुद अपने कर्मचारियों की धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। कंपनी की बरेली शाखा में तैनात रिलेशनशिप ऑफिसर कुमार गौरव और ब्रांच मैनेजर यश सिंह पर कुल 1,20,351 रुपए की रिकवरी राशि हड़पने का आरोप लगा है।

कंपनी की आंतरिक जांच के बाद मामला उजागर हुआ, जिसके बाद बरेली स्थित शाखा प्रबंधन ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ थाना स्तर पर मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राहकों से वसूली की रकम को कंपनी खाते में नहीं किया जमा

कुमार गौरव पुत्र राजेंद्र पाल निवासी चिरचिरा, पोस्ट खुदागंज, जिला शाहजहाँपुर और यश सिंह पुत्र हंसराज सिंह निवासी बदायूं, दोनों ने बरेली शाखा में कार्यरत रहते हुए चार ग्राहकों से 11 जून 2024 को 95,000 रुपये और एक अन्य ग्राहक से 26 सितंबर 2024 को 25,351 रुपये की वसूली की। उन्हें यह राशि लोन बंद करने के नाम पर दी गई थी, लेकिन दोनों कर्मचारियों ने यह रकम कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं की।

फील्ड से मिटाए सबूत, न लोन कार्ड दिया, न स्कल शीट

आरबीआई गाइडलाइन्स के तहत लोन क्लोजर के बाद ग्राहकों को लोन कार्ड और स्कल शीट देना अनिवार्य है, लेकिन आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने जानबूझकर ये दस्तावेज न देकर फील्ड से सबूत भी मिटा दिए। इससे न केवल ग्राहकों का CIBIL स्कोर खराब हुआ, बल्कि उन्हें दूसरी कंपनियों से लोन लेने में भी परेशानी आ रही है। इससे मुथूट माइकोफिन की साख और भरोसे को क्षेत्र में गंभीर नुकसान पहुंचा है।

कंपनी से तोड़ा नाता, रुपये लौटाने से किया इनकार

कंपनी द्वारा संपर्क करने पर दोनों आरोपियों ने बकाया राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया और अक्टूबर 2024 के बाद से कार्यालय आना भी बंद कर दिया।
फरार रहने और लगातार संपर्क से बचने के कारण कंपनी ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

मुथूट माइकोफिन लिमिटेड क्या करती है

मुथूट माइकोफिन लिमिटेड ग्रामीण और शहरी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अल्पकालिक ऋण योजनाएं उपलब्ध कराती है। ये ऋण प्रायः महिलाओं को घर पर दिए जाते हैं और उनकी साप्ताहिक या मासिक किस्तें फील्ड ऑफिसर द्वारा घर से वसूली कर जमा की जाती हैं।
लेकिन इस प्रकरण में कर्मचारियों ने इसी व्यवस्था का दुरुपयोग किया और कंपनी व ग्राहकों दोनों के साथ धोखाधड़ी की।

Also Read
View All
मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर हुंकार, मनरेगा पर हमले से भड़की कांग्रेस, सड़क से संसद तक आंदोलन की चेतावनी

एंटी करप्शन : हेडमास्टर की छुट्टी को ड्यूटी बनाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत, बीईओ और शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

एडवोकेट महजबीन हत्याकांड: पुलिस की सुस्ती पर वकीलों में उबाल, कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

ससुराल में फंदे पर लटकी मिली महिला, पति समेत पूरा परिवार फरार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

जानलेवा गैस गीजर: बाथरूम में दंपति की मौत, पत्नी निर्वस्त्र, पति का जूते मोजे और कपड़ों में मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाले

अगली खबर