16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे ताऊ विधायक हैं, तेरा रेप करवा दूंगा, तुझे जान से मरवा दूंगा, बजरंग दल के नेता ने दो लाख रुपये हड़पे, जाने मामला

युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपहरण व बलात्कार करने की धमकी दी। आरोपी शिवा सिंह तोमर खुद को बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और विधायक का भतीजा बताता था। पीड़िता ने सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपहरण व बलात्कार करने की धमकी दी। आरोपी शिवा सिंह तोमर खुद को बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और विधायक का भतीजा बताता था। पीड़िता ने सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आरोपी ने रुपये लेकर भी नहीं लगवाई नौकरी

सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को उसकी मुलाकात शिवा सिंह तोमर पुत्र मुकेश तोमर स्थायी पता कस्बा हजरतपुर, थाना हजरतपुर, जिला बदायूं वर्तमान पता इफ्को कॉलोनी, करगैना चौकी, थाना सुभाष नगर, बरेली से हुई थी। आरोपी ने खुद को बजरंग दल बरेली का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बताते हुए कहा कि उसके ताऊ बदायूं में विधायक हैं। और वह आसानी से संविदा पर सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसने 2 लाख रुपये की मांग की। युवती की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद, उसने कर्ज लेकर 28 नवंबर 2024 को 'अनिकेत सिंह' के खाते में 1 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन आरोपी ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई।

पीड़िता को दी अपहरण कर बलात्कार करने की धमकी

पीड़िता सिमरन ने रकम वापस मांगी तो शिवा सिंह तोमर गाली-गलौज की और बलात्कार जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना सुभाष नगर, बरेली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग