
प्लाट लेने के लिए बिकने लगे आवेदन फार्म, 21 हजार प्रति वर्ग मीटर से बिकेंगे प्लाट
टाउनशिप में भूखंड के लिए आवेदन प्रक्रिया पांच जनवरी से पांच फरवरी तक की जाएग। टाउनशिप में भूखंड लेने के लिए लोगों ने आवेदन करने को फर्म खरीदना शुरूकर दिया है।
बरेली विकास प्राधिकरण ने बदायूं रोड स्थित नई आवासीय, व्यवसायिक टाउनशिप को विकसित करने की तैयारी तेज कर दी है। नाथधाम टाउनशिप 650 एकड़ क्षेत्रफल पर बसाई जा रही है। 20 सेक्टरों में इसको तैयार किया जाएगा। सेक्टर वाइज भूखंडों की नीलामी होगी। पहले चरण ने चार केटेगिरी 72, 112.50, 162 और 200 वर्ग मीटर का साइज रखा है। 21 हजार प्रति वर्ग मीटर की रकम तय की है। टाउनशिप में नर्सिंग होम, अस्पताल, स्कूल के प्लाट भी होंगे। टाउनशिप में सेक्टर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौड़ी सड़क, पार्क, लाइट, सीवर लाइन आदि की सुविधा मिलेगी।
20 सेक्टरों में होगी टाउनशिप, मिलेगी तमाम सुविधाएं
नाथधाम टाउनशिप को विकसित करने के लिए 20 सेक्टरों में बांटा जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है। टाउनशिप का डिजाइन बाहर के एक्सपर्ट से तैयार कराया जा रहा है। हर सेक्टर को अलग श्रेणी में रखा है। प्राधिकरण का पूरा इंजीनियर विभाग इसमें लगा है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप की योजना प्रस्तावित है। नये साल में भूखंड लेने वालों को नई योजना मिलने जा रही है। दूसरे शहरों के लोग बरेली में आकर भूखंड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। पांच जनवरी गुरुवार से आवेदन शुरू हो जाएंगे
Published on:
03 Jan 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
