19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

650 एकड़ में बसेगी नाथधाम टाउनशिप, पांच जनवरी से प्लाट लेने के लिए कर सकेंगे आवेदन, कम पूंजी वालों के लिए सुनहरा मौका

बरेली। 650 एकड़ में बीडीए नाथधाम टाउनशिप बनाने जा रहा है। पांच जनवरी से प्लाट लेने के लिए आवेन प्रकि्रया शुरू होगी। बीडीए अफसरों ने छोटी पूंजी वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए छोटे कम वर्ग गज वाले प्लाट निकाले हैं। नाथ धाम टाउनशिप में 72 गज जमीन लेकर अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैँ।  

less than 1 minute read
Google source verification
bda.jpg


प्लाट लेने के लिए बिकने लगे आवेदन फार्म, 21 हजार प्रति वर्ग मीटर से बिकेंगे प्लाट

टाउनशिप में भूखंड के लिए आवेदन प्रक्रिया पांच जनवरी से पांच फरवरी तक की जाएग। टाउनशिप में भूखंड लेने के लिए लोगों ने आवेदन करने को फर्म खरीदना शुरूकर दिया है।
बरेली विकास प्राधिकरण ने बदायूं रोड स्थित नई आवासीय, व्यवसायिक टाउनशिप को विकसित करने की तैयारी तेज कर दी है। नाथधाम टाउनशिप 650 एकड़ क्षेत्रफल पर बसाई जा रही है। 20 सेक्टरों में इसको तैयार किया जाएगा। सेक्टर वाइज भूखंडों की नीलामी होगी। पहले चरण ने चार केटेगिरी 72, 112.50, 162 और 200 वर्ग मीटर का साइज रखा है। 21 हजार प्रति वर्ग मीटर की रकम तय की है। टाउनशिप में नर्सिंग होम, अस्पताल, स्कूल के प्लाट भी होंगे। टाउनशिप में सेक्टर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौड़ी सड़क, पार्क, लाइट, सीवर लाइन आदि की सुविधा मिलेगी।

20 सेक्टरों में होगी टाउनशिप, मिलेगी तमाम सुविधाएं


नाथधाम टाउनशिप को विकसित करने के लिए 20 सेक्टरों में बांटा जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है। टाउनशिप का डिजाइन बाहर के एक्सपर्ट से तैयार कराया जा रहा है। हर सेक्टर को अलग श्रेणी में रखा है। प्राधिकरण का पूरा इंजीनियर विभाग इसमें लगा है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप की योजना प्रस्तावित है। नये साल में भूखंड लेने वालों को नई योजना मिलने जा रही है। दूसरे शहरों के लोग बरेली में आकर भूखंड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। पांच जनवरी गुरुवार से आवेदन शुरू हो जाएंगे


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग